मनोज वर्मा, कैथल :
अग्र शिरोमणि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की पुण्यतिथि पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सचिव कपिल गोयल के प्रतिष्ठान पर उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आगेर्नाईजेशन हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग, सोशल एंव आई टी सेल प्रदेश संयोजक हिमांशु गोयल, प्रदेश सचिव सुशील बिंदलिश, स्टूडेंट आगेर्नाईजेशन कैथल जिलाध्यक्ष अजय गर्ग व कैथल विधानसभा महिला अध्यक्ष राजेश सिंगला उपस्थित रही। इस मौके पर बीडी गुप्ता को श्रद्धांंजलि देते हुए कपिल गोयल ने कहा कि हरियाणा की प्रगति में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बनारसी दास गुप्ता ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया है। गुप्ता एक सरल एवं उच्च आदर्शों का जीवन व्यतीत करने वाले नेता थे। स्टूडेंट आगेर्नाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग ने कहा कि, बनारसी दास गुप्ता के सिद्धांतों ने प्रदेशवासियों को नई दिशा दी। स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा होते हुए उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन को अपने अंदाज में जिया। गुप्ता ने आपसी एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाते हुए आजीवन नि:स्वार्थ जनसेवा भावना के साथ राजनीति की। आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हिमांशु गोयल ने भी अपने सम्बोधन में गुप्ता को बहुआयामी प्रतिभा के धनी कर्म योगी बताया। उन्होंने कहा कि बनारसी दास गुप्ता ने आम जनमानस के कल्याण एवं उत्थान के लिए दृढता के साथ कार्य किया। हिमांशु गोयल ने कहा कि स्व. गुप्ता हमेशा समाज की प्रेरणा बने रहेंगे।