Tribute Meeting Organized for Soul Peace Of Lata Mangeshkar लता मंगेशकर का निधन देश के लिए अपूर्णनीय क्षति: भाटिया

0
861
Tribute Meeting Organized for Soul Peace Of Lata Mangeshkar

Tribute Meeting Organized for Soul Peace Of Lata Mangeshkar लता मंगेशकर का निधन देश के लिए अपूर्णनीय क्षति: भाटिया

प्रवीण वालिया, करनाल :

Tribute Meeting Organized for Soul Peace Of Lata Mangeshkar : मिले सुर हमारा तुम्हारा नामक संस्था ने भारत रत्न लता मंगेशकर की आत्मिक शांति के लिए आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इसमें संस्था के संरक्षक विनीत भाटिया ने कहा कि लता मंगेशकर का निधन पूरे भारतवर्ष के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे किसी भी हालात में पूरा नहीं किया जा सकता।

गायन के माध्यम से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

यह मधुर आवाज भारतवर्ष के जनमानस में दशकों तक राज करती रही और इस मधुर आवाज को कभी कोई भुला नहीं पाएगा । इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने गायन द्वारा दिवंगत आत्मा ​के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । सोनिया चोपड़ा ने सत्यम शिवम सुंदरम और ‘आ गई उनकी याद गाकर के श्रद्धांजलि दी।

रहे ना रहे महका करेंगे बन के कली नाम का गाना राजीव अरोड़ा ने लता दीदी की याद में गाया। सनम की रुसवाई गाकर अनिल भगत ने अपनी श्रद्धांजलि दी , किसी मोड़ पर किसी राह पर कहीं छोड़ ना देना नाम का गाना बबीता शर्मा व आरएम. शर्मा द्वारा गाया गया।

इसके अतिरिक्त राज बजाज, अरुण राजपाल, राजेश भाटिया, कुलदीप पांचाल, मीनाक्षी पांचाल, सुनील अरोड़ा व सी.ए. प्रवीण मित्तल तथा अनिरुद्ध कालड़ा, पुष्पा कालड़ा, रेखा सुखीजा, ओमप्रकाश सुखीजा, अरुण प्रणामी ने अपने गायन के माध्यम से अमर आवाज लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Read Also  : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन 

Read Also  : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए 

Connect With Us : Twitter Facebook