• भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं ने शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजली

Aaj Samaj (आज समाज),Tribute On Martyrdom Day, पानीपत : शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर पानीपत के रामलाल चौक पर स्थित भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेव की प्रतिमा के समक्ष पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विधायक ने शहीदों के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेव का देश के लिए दिया गया। अमूल्य बलिदान युगों-युगों तक अविस्मरणीय रहेगा एवं युवाओं को देश भक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया और पूर्व मेयर अवनीत कौर ने भी सम्मिलित होकर शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के युवाओं ने भारी संख्या मे उपस्थित होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं भारत माता की जयघोष के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारों से कार्यक्रम परिसर को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल मदान, प्राण रत्नाकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु कुकरेजा, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र तनेजा, विजय सहगल, हरीश कटारिया, राजेश भारद्वाज एवं पूर्व पार्षद लोकेश नागरू, अश्विनी ढींगरा, शकुंतला गर्ग,योगेश डावर, संजीव दहिया, रविन्द्र भाटिया एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook