नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्वर्गीय मणि देवी का चले जाना हम सब के लिए अत्यंत दुखद है। दुख की घड़ी में पूरा समाज सोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है। यह बातें उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने स्वर्गीय मणि देवी की श्रद्धांजलि सभा में कही। स्मरण रहे की नपा से सेवानिवृत्त मणि देवी का आकस्मिक निधन बिति 26 मार्च को गया था। आज उनके निवास स्थान पर शोक सभा व रस्म पगड़ी अदा की गई। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र रोशन लाल जोशी को को समाज ने पगड़ी बांधकर परिवार की जिम्मेदारी सौंपी ।

24 साल तक नगरपालिका महेंद्रगढ़ में की नौकरी

शोक सभा का मंच संचालन करते हुए पत्रकार सुशील शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय मणि देवी ने अपने पति के आकस्मिक निधन के बाद बड़े ही मर्यादित ढंग से अनुशासन पूर्वक 24 साल तक नगरपालिका महेंद्रगढ़ में नौकरी की। जिनके कार्यकाल को नगर ने बड़ा ही सरहाया। जिस समय उनके पति का आकस्मिक निधन हुआ उस समय उनके तीन पुत्रियां व दो पुत्र सहित पांच संतानें थी। जिसमें सबसे बड़ी 12 साल की और सबसे छोटी 2 साल की पुत्री थी। उन्होंने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिये जिनमें से एक पुत्र रोशन लाल आईटीबीपी में इंस्पेक्टर है तो वहीं दूसरा पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता बनकर सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ है जो मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच का प्रधान है। सभी पुत्रियां अच्छी पढ़ी हुई है एमएबीएड हैं। उन विषम परिस्थितियों से परिवार को उभारा और सभी को सक्षम बनाया तथा अच्छे संस्कार दिये।

Tribute meeting of Late Mani Dev

इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनियां, अनिल कौशिक, रामजीवन मित्तल, नरेश चेयरमैन, भीमसेन शास्त्री, कैलाश पाली, दयाशंकर तिवाड़ी, मनोज गौतम, देवकीनंदन सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, महेश जोशी, आदि ने स्वर्गीय मणि देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संस्कारों की यादों को शब्दों के माध्यम से बांटा।

इस मौके पर अनेकों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, गौतम रामबिलास शर्मा, सूर्यप्रकाश कौशिक, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रमेश वैधजी, चेतन प्रकाश गौड़, महाबीर भांडोरिया, प्रमोद शास्त्री, विश्वनाथ मिश्रा, रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मेहता, नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी, उपप्रधान मंजू कौशिक, पूर्व प्रधान रीना बंटी, रमेश बोहरा, कुलदीप शर्मा, रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा, डॉ. भूषण तिवाड़ी, डॉ. मनीष राव, सुकेश दीवान, वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश वशिष्ठ, सुभाष अग्रवाल, मनोज मोदी, सुरेश राजस्थानी, राजपाल गिरदावर, तुलसीराम शर्मा झगड़ोली वाले, गोशाला के प्रधान रवि तिवाड़ी, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर तिवाड़ी, शिव शंकर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कौशिक, दिनेश गोयल, विष्णु सोनी, अनिल तिवाड़ी सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य जनों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसा में 4 की हुई मौत

यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

Connect With Us: Twitter Facebook