देश-प्रदेश के हजारों लोगों होंगे शामिल
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा सिरसा जिले के तेजाखेड़ा गांव स्थित चौधरी साहिब राम स्टेडियम में कल होगी। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेता, नामचीन हस्तियां और हजारों लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्रद्धांजलि सभा के लिए स्टेडियम में वाटरप्रूफ बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है।
साथ ही आने वाले लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। चौधरी साहिब राम स्टेडियम में एक बार में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन