Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल

0
98
Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल
Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल

अब डीटीसी की सभी बसों में मेट्रो की तर्ज पर मिलेगा डिस्काउंट

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में यात्रियों की सुविधा के लिए एक तरफ जहां मेट्रो नई-नई सुविधाएं इजाद कर रही है और उन्हें लागू कर रही है। वैसा ही प्रयास डीटीसी ने भी शुरू करने का मन बना लिया है ताकि लोगों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके। इन्हीं प्रयासों में से एक है किराये में छूट देना। मेट्रो की तर्ज पर अब डीटीसी ने भी सभी रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों के किराये में 10 प्रतिशत छूट देने का फैसला लिया है।

इस तरह ले सकेंगे छूट का फायदा

दिल्ली मेट्रो की तरह अब डीटीसी की बसों में भी यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं, इस कार्ड से टिकट खरीदने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। फिलहाल डीटीसी प्रबंधन ने इस सिस्टम के ट्रायल और टेस्टिंग के लिए राजघाट और हसनपुर डिपो से चलने वाली सभी बसों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लागू किया था।

अधिकारियों का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक चल रहा है और अब जल्द ही इस सिस्टम को डीटीसी की सभी बसों में लागू करने की तैयारी की जा रही है। डीटीसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इंटिग्रेट करने की पहल के तहत डीटीसी बसों में भी इस कार्ड के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा शुरू की जा रही है।

इन रूट पर सफल रहा ट्रायल

इसकी टेस्टिंग के लिए राजघाट और हसनपुर डिपो को चुना गया है। पेमेंट गेटवे मुहैया कराने के लिए कैनरा बैंक के साथ टाईअप किया गया है, जिसने हसनपुर और राजघाट डिपो से चलने वाली बसों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें (म्ज्ड) मुहैया कराईं। राजघाट डिपो में ऐसी 100 और हसनपुर डिपो में 245 मशीनें मुहैया कराई गईं हैं। जिस तरह हम अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदारी करते हैं, ठीक उसी तरह इन मशीनों से कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए पेमेंट करके डीटीसी बसों में यात्रा का टिकट खरीदा जा सकता है। किसी भी बैंक से जारी किए गए रूपे आधारित कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली सीएम दौरे के बाद बदलने लगी स्कूलों की तस्वीर