Delhi MCD News : दिल्ली नगर निगम सदन में जबरदस्त हंगामा

0
92
Delhi MCD News : दिल्ली नगर निगम सदन में जबरदस्त हंगामा
Delhi MCD News : दिल्ली नगर निगम सदन में जबरदस्त हंगामा

भाजपा पार्षदों ने बजट की प्रति फाड़कर हवा में उछाली, आप पार्षद ने घेरे में रहकर पेश किया बजट

Delhi MCD News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच गतिरोध जारी है। इसी के चलते भाजपा पार्षदों बजट पेश करने से रोकते हुए आप पार्षदों के साथ धक्कामुक्की की और बजट की प्रतियां फाड़ डाली। एमसीडी बजट पास करने के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया। बजट की औपचारिकता पूरी होने के अंत में भाजपा के पार्षद मेयर के आसन के ऊपर चढ़ गए, इस दौरान आयुक्त सदन से बाहर चले गए। भाजपा पार्षदों के हंगामा के बीच बजट पास करने की औपचारिकता पूरी हुई। हंगामा बंद नहीं होने पर मेयर ने 10 मिनट के लिए बैठक स्थापित की।

आप पार्षद ने इस तरह पेश किया बजट

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पार्षद और सदन के नेता मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों के घेरे के बीच बजट पास करने की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि उनके बजट भाषण को पढ़ा हुआ माना जाए, जिसे मेयर ने स्वीकार किया। वहीं, भाजपा के पार्षदों ने उन्हें बजट की औपचारिकता पूरी करने से रोकने के लिए आप पार्षदों के साथ धक्कामुक्की करने की भी कोशिश की। मगर आम आदमी पार्टी के पार्षदो ने उनको आगे नहीं आने दिया।

इससे पहले भाजपा पार्षदों ने मेयर का माइक तोड़ दिया, इस कारण उन्होंने अन्य माइक से सदन का संचालन किया। हंगामा के दौरान भाजपा पार्षदों ने बजट की प्रति फाड़कर हवा में उछाली। इस दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में एक दूसरे के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

पहले भी भाजपा पार्षदों ने तोड़ा था मेयर का माइक

इससे पहले भी सोमवार को भाजपा पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा करते हुए मेयर के आसन के पास पहुंचकर उनका माइक तोड़ दिया था। जिसके बाद हंगामा बढ़ता देखकर मेयर ने हाउस की कार्रवाई स्थगित कर दी थी। बुधवार को एक बार फिर से भाजपा पार्षदों ने फिर से वैसा ही किया और हाउस की कार्यवाही में खलल डाला।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों की लूट

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : इसी सप्ताह दिल्ली में पारा 40 डिग्री हो सकता है पार