3 दिन में 100 अफसरों ने किया आवेदन
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार के स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। 4 अप्रैल को शुरू हुए इस प्रोग्राम के महज तीन दिनों के भीतर ही 100 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस सहित अन्य अफसरों ने स्कूलों के लिए अपनी सेवाएं देने हेतु आवेदन किया है।
बैंस ने बताया कि विभाग को प्राप्त आवेदनों के विस्तृत विश्लेषण से पता चला है कि इनमें से आधे से अधिक आवेदन युवा अधिकारियों के हैं, जिनमें विशेष रूप से 2015 से 2024 के बीच लोक सेवा में आए अधिकारी शामिल हैं। विभाग को प्राप्त 100 आवेदनों में से 41 आईएएस अधिकारियों के हैं, जिनमें 2005 से पहले के बैचों के 7, 2005-2015 के बैचों के 14 और 2016 के बाद के बैचों के 20 अधिकारी शामिल हैं।
48 आईपीएस अधिकारी शामिल
इस पहल में 48 आईपीएस अधिकारी शामिल हुए हैं, जिनमें 2005 से पहले के बैचों के 9, 2005-2015 के बैचों के 16 और 2016 के बाद के बैचों के 23 अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा, 3 पीसीएस अधिकारी और 8 अन्य अधिकारियों ने भी इस विशेष पहल में रुचि दिखाई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में दिखी ज्यादा दिलचस्पी
पठानकोट, तरनतारन और फिरोजपुर सहित सीमावर्ती, दूर-दराज और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के लिए भी अधिकारियों ने भरपूर रुचि दिखाई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नेक काम के लिए इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों का आगे आना वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारियों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने से पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह प्रोग्राम इच्छुक अधिकारियों के लिए अभी भी खुला है। उन्होंने कहा कि मेंटर अधिकारियों के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय शिक्षा समागमों में उनके शानदार योगदान को मान्यता दी जाएगी। मेंटर अधिकारी अपने चुने हुए स्कूलों का दौरा कर विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग, एक्सपोजÞर विजिट, नवीन शिक्षण तकनीकों पर शिक्षकों की ट्रेनिंग, स्कूल में अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देना, आधुनिक विचारों को लागू करना और स्कूलों के शिक्षण वातावरण को और बेहतर बनाने में सहायता करेंगे।
छात्रों को प्रेरित करेंगे अधिकारी
अधिकारी विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रिंसिपलों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने हेतु सलाहकार की विशेष भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षक नवाचार आधारित शिक्षण तकनीकों को अपनाने एवं स्कूल के बुनियादी ढांचे, संसाधनों और एक्सपोजÞर अवसरों में सुधार के लिए इन अधिकारियों के अनुभव और नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा