अमेरिका द्वारा टैरिफ नीति पर अस्थाई रोक का दिखा असर, निवेशकों के चेहरे पर लौटी रौनक
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा नई टैरिफ दरों को 90 दिन के लिए रोक देने की घोषणा करने के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी से खुले। आपको बता दें कि अमेरिका ने जब बुधवार का टैरिफ संबंधी घोषणा की थी उस समय भारतीय शेयर बाजार बंद हो चुका था। इसके बाद गुरुवार को महावरी जयंती के उपलक्ष्य में भी भारतीय शेयर बाजार बंद रहे।
आज कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन
आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 1210.68 अंक उछलकर 75,057.83 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई है। दोपहर साढ़े 11 बजे तक सेंसेक्स दो प्रतिशत से ज्यादा मजबूती लेते हुए 1557 अंक की बढ़त के साथ कुल 75, 405 अंक पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी भी 470 से ज्यादा अंक की तेजी के साथ 22870 पर कारोबार कर रहा था। बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे। इसमें सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है।
चीन तक ही सिमटती दिखाई दे रही अमेरिका की टैरिफ नीति
पूरे विश्व के लिए परेशानी का कारण बनी अमेरिका की टैरिफ नीति अब मात्र चीन तक ही सिमटती दिखाई दे रही है। एक तरफ तो आकड़ों इस बात को बयान कर रहे हैं कि अमेरिका ने विश्व के 75 देशों के खिलाफ टैरिफ नीति को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के साथ ही चीन पर 125 प्रतिशत की दर से टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है। वहीं व्हाइट हाउस से इस तरह का बयान भी आया है कि अमेरिका आने वाले दिनों में चीन के खिलाफ और भी ज्यादा सख्त कदम उठाएगा।
दोनों देशों के बीच गहराया व्यापार युद्ध का खतरा
अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध लगातार गहराता जा रहा है। चीन ने आज अमेरिका पर 84 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाया था। जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से चीन के खिलाफ टैरिफ को बढ़ा दिया है। ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। वहीं, 75 देशों को 90 दिनों तक टैरिफ में राहत देने का भी एलान किया है। ट्रंप ने कहा, ‘चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है। इसके मद्देनजर मैं अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए गए टैरिफ को 125 फीसदी तक बढ़ा रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : भाजपा ने अपना पहला संकल्प पूरा किया : वीरेन्द्र सचदेवा