सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस न्यूज : मंगलवार को एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही हरियाली छा गई। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ खुले और साढ़े 10 बजे घरेलू शेयर बाजार के लगभग सभी शेयर हरे निशान पर बिजनेस कर रहे थे। इस दौरान सेंसेक्स करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 76, 718 पर बिजनेस कर रहा है। सेंसेक्स करीब 1560 अंक की बढ़त पर है। वहीं निफ्टी भी दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 480 अंक की तेजी दिखाते हुए 23,307 अंक पर है।
इसलिए आई शेयर बाजार में तेजी
अमेरिका द्वारा जारी की गई टैरिफ राहत के बाद न केवल भारत बल्कि विश्व के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख है। अमेरिकी राष्टÑपति की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों ने भी इन घटनाक्रमों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सोमवार को एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सभी उच्च स्तर पर बंद हुए। प्री-मार्केट ट्रेडिंग में यूएस बिग टेक कंपनियों ने 6 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी।
इस बीच भारतीय निवेशकों ने बाजार में विश्वास दिखाना जारी रखा। मार्च में नकदी की कमी के बावजूद भारतीय एसआईपी निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जिससे बाजारों को मजबूत समर्थन मिला। 11 अप्रैल को पिछले सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता थे, जिन्होंने 2,519 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे, जिन्होंने 3,759 करोड़ रुपये का निवेश किया।
सोने की कीमतों में भी तेजी जारी
भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार में पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। यहां तक की जिस गति से इसकी कीमत बढ़ रही है विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही सोना एक लाख रुपए के स्तर को छू सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि इस साल की शुरूआत से ही सोने में तेजी लगातार बनी हुई है। हर तीसरे दिन इसने नई ऊंचाई छुआ है। अब यह एक लाख रुपये का स्तर छूने की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा वैश्विक हालात में यह किसी भी दिन इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकता है।
ये भी पढ़ें : Gold Price : सोना जल्द छू सकता है एक लाख का आंकड़ा