रोहतक 25मार्च:
Tremendous Performance Against Inflation: चुनावों के तुरंत बाद भाजपा सरकार द्वारा प्रतिदिन की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में आज जिला कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रशाशन कों ज्ञापन सौपा! कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आम आदमी को तुरंत राहत देने की मांग की है! कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तेजी के साथ पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़े हैं,उससे आम आदमी सीधे प्रभावित हुआ है! उन्होंने कहा कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोग इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी से सदमे में है! सरकार तुरंत इस जनविरोधी फैसले को वापस ले और आम आदमी को राहत पहुंचाए!उन्होंने कहा व्यापार ठप्प है, काम है नहीं इस महंगाई के आम आदमी के लिए पहले ही दो समय का खाना खाना दुभर हो रहा है!
विधायक बत्राऔर खटक ने कहा शर्म करो सरकार (Tremendous Performance Against Inflation)
कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय तक अपने कंधे पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंची विधायक शकुंतला खटक ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री ध्यान दें! उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महिला दिवस पर मेरे एक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री जी महिलाओं की स्थिति पर बड़े भावुक हो गए थे! मुख्यमंत्री जी देख ले कि महंगाई के विरोध में आज आम महिला की आवाज उठाते हुए मुझे अपने कंधे पर गैस सिलेंडर लघु सचिवालय तक लेकर जाना पड़ा है! खटक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री स्वयं को बहुत ही संवेदनशील प्रदर्शित करते हैं, उम्मीद है कि वे महिला की पीड़ा को समझते हुए तुरंत दामों में कटौती करेंगे!
हर रोज बढ़ते दामों के विरोध में कंधे पर गैस सिलेंडर रख लघु सचिवालय पहुंची विधायक खटक (Congress’s Tremendous Performance In Rohtak)
इस अवसर पर महम के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है! लोग पहले ही मंदी और बेरोजगारी से बेहाल है ऐसे मे सरकार द्वारा रोज बढ़ाये जा रहे दाम लोगो के जख्मो कों हरा कर रहे है! कांग्रेस भवन से सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और वहां प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा!
इस अवसर पर मौजूद थे ये लोग (Congress’s)
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद गुलशन इशपुनियानी,कदम सिंह अहलावत,पूर्व पार्षद सुरेन्द्र बतरा,मोनू शर्मा,पंकज सचदेवा,रोमी ग्रेवाल,अमर अरोड़ा,दवेंद्र भारत,कुलदीप केडी,हेमंत बख्शी, बलजीत राणा,सौरभ बतरा,विकास परमार,वीनू हुड्डा,लोकिराम प्रजापति,परमजीत पम्मी,संगीता सहरावत,भावना हुड्डा,मृदुला शर्मा,गीता भारती,ममता रानी,मीनाक्षी नांदल, पुष्पा धनखड़,सुनील बल्ली,अनुराग परवाना,सुनील बड़क,संदीप हुड्डा,विजय ठेकेदार,शक्ति अहलावत,साद खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे
Read Also: श्री श्याम परिवार करनाल की ओर निकाली गई निशान यात्रा: Shree Shyam Dhwaja Yatra
Connect With Us : Twitter