Gold Price Today : सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल

0
232
Gold Price Today : सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल
Gold Price Today : सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल

94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना

Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : नवरात्र के शुभ अवसर के बीच सोने की मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि इस कीमती धातु के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है और इसके दाम नई बुलंदी को छू रहे हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के शुरू होते ही सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। मंगलवार को सोना शुक्रवार के स्तर से 2 हजार रुपए की तेजी के साथ बंद हुआ। सोने के दाम में इस तेजी के पीछे की वजह
स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी बताया जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 2,000 रुपए बढ़कर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

करीब 50 दिन बाद सबसे बड़ी तेजी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार यह करीब दो महीने में सबसे तेज वृद्धि है। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। लगातार चौथे दिन मजबूती बरकरार रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,000 रुपए की तेजी के साथ 93,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 91,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

10 फरवरी को 2400 रुपए का आया था उछाल

सोने की कीमत में पिछली एक दिन की रिकॉर्ड बढ़ोतरी 10 फरवरी को दर्ज की गई थी। उस दौरान इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल अब तक पीली धातु की कीमत 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत उछल चुकी है। इस बीच, चांदी की कीमतों में तीन दिन की तेजी थम गई और मंगलवार को यह 500 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को यह सफेद धातु 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद रहे थे।

ये भी पढ़ें : Business News Today : आरबीआई और केंद्र सरकार में स्थाई साझेदारी की जरूरत : राष्ट्रपति