सरकार ने 30 जून तक मांगे आवेदन, सालाना 3000 रुपए मिलेंगे
Chandigarh News(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेड़ों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए 30 जून 2025 तक आवेदन मांगे है। इस योजना के तहत 75 साल की उम्र पूरी कर चुके पेड़ों को सालाना 3 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। पेंशन राशि वृक्षों की देखभाल और सुरक्षा में खर्च की जाएगी, जिससे पेड़ों को नया जीवन मिलेगा। प्राण वायु देवता पेंशन नामक यह योजना 2023 में शुरू की गई थी।
इस योजना के तहत पहले ही 3,819 पेड़ों को चयनित कर उन्हें पेंशन दी जा रही है, और अब साल 2025-26 के बजट में इस योजना को और विस्तार देने की घोषणा की गई है। योजना का मकसद पुराने पेड़ों को संरक्षित करना और उनके रखरखाव के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है। इस योजना के तहत पीपल, बरगद, आम, जाल, जामुन, नींबू, बूलर, पिलखन आदि जैसे परंपरागत और छायादार पेड़ों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वन रेंज आॅफिसर व वन मंडल अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते है आवेदन
राज्यभर में ऐसे लोग जिनकी जमीन पर 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ मौजूद हैं, वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लेने और जमा कराने का काम वन रेंज आॅफिसर व वन मंडल अधिकारी के कार्यालयों में किया जा रहा है। आवेदन जमा होने के बाद: सभी आवेदनों पर निर्णय जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लिया जाएगा। देर से जमा हुए आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।
पेड़ की देखभाल पर खर्च की जाएगी राशि, समय-समय पर पेंशन में होगी बढ़ोतरी
सरकार ने इस योजना में पेंशन राशि को संशोधित करते हुए 3,000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। यह राशि उस भू-स्वामी या संस्था को दी जाएगी, जिसकी जमीन पर यह वृक्ष स्थित है। इस राशि का उपयोग पेड़ की देखभाल, सुरक्षा, पानी, खाद और अन्य जरूरी सेवाओं में किया जाएगा। खास बात यह है कि ये राशि भी बुजुर्ग पेंशन की तरह समय-समय पर बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेंगी तेज गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट