• 80 से अधिक औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए
Aaj Samaj (आज समाज),Herbal Garden District Secretariat Panipat, पानीपत: जिला सचिवालय पानीपत के हर्बल गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी के मार्गदर्शन में हुआ। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज इको क्लब के  विद्यार्थियों के सहयोग से  तेजपत्ता, हारसिंगार, चम्पा, कड़ी पत्ता, अपराजिता, इंसुलिन खट्टी, मरवा, सदाबहार, सतावरी, गुलाब, पथरचट, ढाक, बहेड़ा, महुआ, केदार तुलसी, गुड़हल, लहसुनबेल सहित 80 से अधिक औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने कहा कि भारतभूमि पर प्राचीन काल से आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों का दवाओं के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है।

पर्यावरण संरक्षण रूपी यज्ञ में पौधारोपण अभियानों के माध्यम से आहुति डाल रहे हैं : दलजीत

जानकारी के अभाव में और भौतिकवादी इस युग में मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है जिसके कारण वन क्षेत्र दिनों दिन घटता जा रहा है। हम सब मिलकर और जनजागृति अभियान चलाकर ही प्रकृति की रक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने प्रोफेसर दलजीत कुमार व उनके इको क्लब टीम के निस्वार्थ भावना से किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कामो की तारीफ की। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हम तो केवल पर्यावरण संरक्षण रूपी यज्ञ में पौधारोपण अभियानों के माध्यम से आहुति डाल रहे हैं। आयुर्वेदिक पौधे जो लगातार विलुप्त हो रहे हैं उन्हें इको क्लब के विद्यार्थियों के साथ मिलकर विलुप्त पौधों का संरक्षण करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य पानीपत को हराभरा बनाने का है। आज के पौधारोपण अभियान में डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, दिनेश कुमार, गुलजार, नवनीत, रेणु, सचिन, विजय, पूजा, अक्षमा, भारती, विधि, कोमल, रितु सहित 20 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।