Aaj Samaj (आज समाज),Tree Plantation Program,पानीपत: पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलोड़ा में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सभी छात्रों को पौधो और वृक्षों की महत्ता अवगत करवाना था। डीन नीरज कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट्स के सभी अध्यापकों के साथ साथ सभी छात्र एवं छात्राओं ने भी जोश व उमंग के साथ भाग लिया। प्रत्येक डिपार्टमेंट के स्टाफ द्वारा एक एक पौधा आरोपित किया गया और बड़े होकर वृक्ष बनने तक उस पौधे की देखभाल का जिम्मा भी लिया।

प्रदूषण के युग में वृक्षों की बहुत ही अहम भूमिका

डीन नीरज कुमार ने बताया कि आज के प्रदूषण के युग में वृक्षों की बहुत ही अहम भूमिका है। वृक्ष वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके शुद्ध ऑक्सीजन प्रसारित करते है। अगर किसी स्थान पर वृक्षों की संख्या अधिक होती है तो वहा पर स्वत ही वायु शुद्ध हो जाती है और शुद्ध वायु हमे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा कर रखती है। इसके साथ साथ वृक्ष मृदा अपरदन और मृदा कटाक्ष को रोकने का कार्य भी करते है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प जरूर करना चाहिए।

बिना वृक्षों के इस धरती का अस्तित्व भी नहीं रह सकता

प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने बताया कि बिना वृक्षों के इस धरती का अस्तित्व भी नहीं रह सकता अगर वृक्ष है तो हरियाली है और अगर हम इसी त्वरित गति से वृक्षों की कटाई करते रहेंगे तो हमारा पूरा मानव समाज खतरे में पड़ सकता है। इसलिए यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपनी और अपनी भावी पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण में भाग ले और सहयोग करें, ताकि हम सबका भविष्य उज्जवल हो सके। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन  और एमडी गीता जैन ने बताया की पीकेजी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रति दिन प्रयास कर रहा है क्योंकि एक शिक्षित और सजग छात्र ही हमारे देश का भविष्य बनेगा।