Aaj Samaj (आज समाज),Tree Plantation, पानीपत : बुधवार को जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी व पुलवामा के शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने की। जिसमें ग्रीन मैन के नाम से प्रसिद्ध दलजीत कुमार सहायक प्रोफेसर, देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत ने औषधीय पौधे लगा कर स्कूल में नैनो- हर्बल गार्डन स्थापित किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज बसन्त पंचमी व पुलवामा के शहीदों के याद में जिनवाणी स्कूल में सुख-शांति, स्टीविया, कपूर, हींग, अश्वगंधा, इलायची, लेमनग्रास, इन्सुलिन, कपूर तुलसी, केदार तुलसी, स्टीविया तुलसी, बद्री तुलसी, रामा व श्यामा तुलसी सहित दो दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए।

वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी

दलजीत कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर संजीव जैन ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन का आधार है हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनका संरक्षक करना चाहिए ये शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्कूल के मैनेजर संजीव जैन, सह प्रबंधक दिनेश जैन, कैशियर राजेश जैन व प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ ने दलजीत कुमार सहायक प्रोफेसर को सम्मानित कर धन्यवाद किया। इस मौके एडवोकेट मेहुल जैन, एडवोकेट राजकुमार, संदीप कल्याणी सहित विधार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook