मनुष्य का एकमात्र निस्वार्थ मित्र केवल पेड़ है : डॉ मगन लाल

0
276
Tree is man's only selfless friend

मनोज वर्मा, कैथल:

मनुष्य का एकमात्र निस्वार्थ मित्र अगर कोई है तो वे पेड़ पौधे हैं। यह विचार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन के प्रधानाचार्य डॉक्टर मगनलाल ने जूनियर रेड क्रॉस विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहे। डॉक्टर मगन लाल ने कहा कि पेड़ पौधों के अमूल्य वरदान पर मनुष्य की जिंदगी टिकी हुई है। पेड़ पौधे हैं तो जीवन है। विद्यालय में पौधा रोपण करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मगनलाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों को संरक्षण एवं देखभाल प्रदान करना हम सब का कर्तव्य है। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को एक एक पौधा भी वितरित किया तथा प्राध्यापक चंद्रभान वर्मा ने बच्चों को पौधारोपण की शपथ दिलाई।

हरिगढ़ किंगन सरकारी स्कूल में जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप ने किया पौधारोपण, सभी स्टाफ सदस्यों ने लगाए पौधे

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा  झींंजर ने पौधारोपण करते हुए कहा कि, पेड़ पौधों के वरदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि पर्यावरण की प्रदूषित वायु को अवशोषित करके जीवन दायिनी ऑक्सीजन, वर्षा, संसार के प्राणी जगत को भोजन, आश्रय, छाया, फल, फूल, जड़ी बूटियां प्रदान करना अन्य किसी संसाधन से संभव नहीं है। झींजर ने स्कूल, घर या सार्वजनिक स्थानों पर खाली पड़ी भूमि पर पेड़ पौधे लगाने के लिए बच्चों को भी प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापिका विजय लक्ष्मी ने कहा कि अगर भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल देखना चाहते हैं तो हमें पेड़ पौधों को लगाना और संरक्षण प्रदान करना होगा तभी जीवन का संतुलन संभव है। कार्यक्रम में दिनेश, गुरप्रीत, रोहित, अजय, गुरसेवक आदि जूनियर रेड क्रॉस विद्यार्थियों ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस अवसर पर श्यामलाल बेरवाल, तरनजीत कौर, प्रोमिला रानी, सरोज बाला, अमिता, ओमी देवी, जसवंत कौर, धर्म सिंह, बलकार सिंह, रेड क्रॉस काउंसलर जितेंद्र कुमार, बलजीत सिंह सहित सभी अध्यापक प्राध्यापक भी उपस्थित थे।