इशिका ठाकुर,पिहोवा:
कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में गांव अरुणाय मोड़ पर खराब मौसम की वजह से आज सुबह अचानक एक झुग्गी झोपड़ी झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिर गया। जिसके नीचे झुग्गी झोपड़ी में सोए हुए दो महिलाएं व 5 दिन का बच्चा पेड़ के नीचे दब गए।

अचानक उनके ऊपर पेड़ गिर गया

Tree fell on the slum

वही आसपास के लोगों ने तुरंत पेड़ को काटकर तीनों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों झुग्गी झोपड़ी में सोए हुए थे अचानक उनके ऊपर पेड़ गिर गया। जिससे वे पेड़ के नीचे ही दब गए। लोगों की मदद से उनको पेड़ के नीचे से निकाल कर तुरंत एंबुलेंस की मदद से पिहोवा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Tree fell on the slum

थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम पहुंची। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा तेज बरसात में पेड़ गिरने के कारण हुआ है परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई प्रधान नहीं, बनेंगी नई कमेटी

Connect With Us: Twitter Facebook