Treatment of Unnao rape victim now in AIIMS, preparing to shift to Delhi: उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज अब एम्स में, दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी

0
253

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील को एयर लिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाया जा रहा है। बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार की कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें दो की मौत हो गई थी और दुष्कर्म पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। एंबुलेंस को ट्रॉमा ले जाया गया है। यहां से एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। पीड़िता व उसके वकील का इलाज अब दिल्ली के एम्स में होगा। पीड़िता को दिल्ली ले जाने के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं।