Ambala News : अंबाला में यहां होता है… देसी तरीके से टूटी हड्‌डी का इलाज, विधि देखकर हैरान रह जाएंगे

0
109
Ambala News : अंबाला में यहां होता है... देसी तरीके से टूटी हड्‌डी का इलाज, विधि देखकर हैरान रह जाएंगे
Ambala News : अंबाला में यहां होता है... देसी तरीके से टूटी हड्‌डी का इलाज, विधि देखकर हैरान रह जाएंगे

Treatment of broken bones in Ambala : भारत एक ऐसा देश है. यहां पर प्राचीन काल से औषधीय के माध्यम से बड़े से बड़े बीमारी का इलाज किया जाता है. कई ऐसी तकनीक है. जिसके माध्यम से हड्डियों के रोग भी ठीक किया जाते है. भारत से आज भी कई तरह की औषधियां विदेशों में सप्लाई की जाती है. जिनकी काफी ज्यादा डिमांड भी है. वही अंबाला में भी लगभग 28 साल से ज्यादा पुरानी एक ऐसी दुकान है. जहां पर टूटी हुई हड्डियों को औषधीय के माध्यम से सही किया जाता है.

यह दुकान आज को दूसरी पीढ़ी चल रही है. यहां रोजाना भारी संख्या में लोग अपना इलाज करवाने भी आते हैं. यह दुकान का नाम सरदार जी मच्छौंडे वाले है. यहां पर हड्डियों से जुड़े हुए रोगों को पुरानी तकनीक के माध्यम से बिल्कुल ठीक किया जाता है. वही बातचीत के दौरान दूसरी पीढ़ी ने बताया कि यह दुकान उनके पिता के द्वारा खोली गई थी. पहले उनके पिता फौज में जॉब करते थे. जिसके बाद जब फौज से उनकी सर्विस समाप्त हुई. उसके बाद उन्होंने यह दुकान खोली थी.

यह तकनीक गॉड गिफ्ट की प्रदान

दुकान खोलने से पहले वह साइकिल पर लोगों के घरों में उनका इलाज करने जाया करते थे. यह तकनीक उनको गॉड गिफ्ट प्रदान हुई थी. वहीं दूसरी पीढ़ी ने बताया कि आज भी वह जड़ी बूटियां के लेप लगाकर लोगों हड्डियों से जुड़ी हुई बीमारियों को ठीक करते हैं. जिसमें अगर किसी के मोच आ जाती है या फिर कमर में किसी प्रकार का दर्द होता है. उसे जड़ी बूटियां का लेप लगाकर पट्टियों के माध्यम से ठीक करते है. वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की थी तो उनके द्वारा पुलिस में फिजिकल क्लियर कर लिया था. उसके बाद भी वह अपने पुश्तैनी काम को संभाल रहे हैं. जिसमें अगर उनके वहां पैसे देने में असमर्थ व्यक्ति भी पट्टियां करने आता है. वह मुफ्त में उसका इलाज करते है.