अंबाला सिटी। स्वास्थ्य वि•ााग की मानीटरिंग में सामने आए कि जिले में कई लोग ऐसे रहे जो संक्रमित हुए लेकिन इलाज करोन में लापरवाही बरती। नतीजा संक्रमण तेजी से फैला और मरीज की तबियत ज्यादा खराब हो गई। गं•ाीर हालात में अस्पताल में •ार्ती कराया गया। मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया पर डाक्टर इस तरह के कई मरीजों को बचा नहीं पाए। ऐसा ही शनिवार को हुआ जब दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके संग ही 50 नए केस सामने आए हैं।
पहली मौत
सिटी के शिवालिक कालोनी निवासी 55 साल के व्यक्ति कोरोना से जंग हार गए। इनको शुगर और हाइपरटेंशन की समस्या पहले से थी और यह कोरोना से •ाी संक्रमित हो गए। संक्रमण फेफड़ों तक पहुंचा और हालात गं•ाीर हो गए। डाक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा। पर जीवन बचाने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरी मौत
दूसरी मौत सिटी के हाशमी नगर के 69 साल के बुर्जुग की हुई। इनको शुगर की परेशानी पहले से •ाी और संक्रमित हुए। अस्पताल में बाइपेप पर थे पर कोरोना से लड़ाई हार गए।
समय से अस्पताल पहुंचते तो बच सकते थे
इन दोनों मौत के मामलों में खुद सीएमओं कुलदीप सिंह का कहना है कि दोनों ही मरीज जब अस्पताल लाए गए तब तक संक्रमण इनके शरीर में फैल चुका था और इन दोनों की हालात नाजुक बन गए थे। ऐसे हालात में इलाज करना बेहद मुश्किल हो जाता है। किसी को •ाी लक्षण नजर आता है तो वह घबराए नहीं। समय रहते जांच कराए और इलाज कराए। समय से इलाज कराने से मरीज पूरी तौर पर ठीक होकर घर जा रहे हैं।
होम आइसोलेशन के मरीजों पर नजर रख रहा है ऐप
कोरोना संक्रमित जो मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके इलाज के लिए मोबाइल टीमें उनके घर घर जा रही हैं। ऐसी टीमों पर आन लाइन नजर रखी जा रही है। इसके अलावा तमाम मरीजों के इलाज का डाटा और उनकी निगरानी एक ऐप के मार्फत की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि जल्द ही ऐप को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। अब तक 240 मरीजों का डाटा इंटर किया जा चुका है। इस दौरान दो मरीज गं•ाीर मिले जिन्हें अस्पताल में •ार्ती किया गया है।
संक्रमितों में फिर सिटी आगे हुआ
शनिवार को आए 50 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 24 मरीज हैं और फिर छावनी के 15 केस हैं। इसी तरह से शहजादपुर से 1, बराड़ा से 2, नारायणगढ़ से 5 और चौड़मस्तपुर से 3 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 8 हजार 104 हो गया है। वहीं अब तक 97 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
114 ने कोरोना से जीती जंग किए गए डिस्चार्ज
अंबाला में कोरोना से जहां लगातार पॉजीटिव मरीज मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा। वहीं शनिवार को 114 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 7 हजार 435 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ कर 91.74 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब घटकर 572 रह गए हैं।
कोट्स
कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई लापरवाही किसी मरीज की जान को जोखिम में डाल सकती है। संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच कर मरीज की हालात को नाजुक बना देता है। इसलिए किसी तरह का लक्षण मिलते ही जांच और इलाज कराने में कोताही नहीं की जानी चाहिए। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.