मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वेस्ट वाटर के दोबारा इस्तेमाल पर की समीक्षा बैठक

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

स्वच्छ पेयजल के लिए आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इसके लिए हम सभी धरती के नीचे जमा हुए पानी पर निर्भर करते हैं। आज इस पानी का अंधाधुंध दोहन हो रहा है नतीजा पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अहम बैठक में इस बात पर गंभीरता से चिंतन करते हुए वेस्ट पानी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वेस्ट वाटर को ट्रीट करने के बाद उसका अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें। वे वेस्ट वाटर के पुन: इस्तेमाल संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इन दौरान तकनीकी पहलुओं के बारे में भी जाना।

एक अथॉरिटी करे पूरी देख-रेख (Treated Waste Water)

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोधित जल का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए एक अथॉरिटी तय की जानी चाहिए, ताकि योजना को सही तरीके से क्रियान्वित किया जा सके। यह अथॉरिटी ही सभी संबंधित विभागों स्थानीय निकायों, एच एसआईआईडीसी एवं अन्य प्राधिकरणों से तालमेल बनाकर योजना को आगे बढ़ाए।

पावर प्लांटों के लिए हो आपूर्ति (Treated Waste Water)

मुख्यमंत्री ने कहा कि पावर प्लांट में इस्तेमाल किए जाने के लिए शोधित जल की आपूर्ति की जानी चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक तकनीक या इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हो, उसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिएं। इससे भविष्य के लिए पीने योग्य पानी की अधिक से अधिक बचत हो सकेगी।

भवन निर्माण और इंडस्ट्री में भी हो शोधित जल का इस्तेमाल (Treated Waste Water)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जहां-जहां औद्योगिक क्लस्टर हैं, वहां पर उद्योगों में इस्तेमाल के लिए शोधित जल की आपूर्ति की जानी चाहिए। इसके अलावा भवन निर्माण साइटों पर भी शोधित जल का इस्तेमाल किए जाने की आवश्यकता है।

ये लोग रहे उपस्थित (Treated Waste Water)

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।