नईदिल्ली। ऐलोपैथी पर दिए गए अपने विवादास्पद बयान पर बाबा को अब आईएमए ने पीएम तक घेर लिया है। भले ही बाबा ने स्वास्थ्य मंत्री केपत्र के बाद अपने बयान को वापस लिया है लेकिन अभी ऐलोपैथी डाक्टरों की नाराजगी समाप्त नहीं हो रही है। लेकिन इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने अब पीएम नरेंद्र मोदी से बाबा रामदेव की शिकायत की है और देशद्रोह का मामला दर्जकराने की भी बात कही। आईएमए ने पीएम मोदी से कहा है कि रामदेव को झूठी जानकारियां फैलाने से रोका जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। आईएमए की ओर से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा है कि, ”पतंजलि के मालिक रामदेव की ओर से टीकाकरण पर गलत सूचनाए प्रसारित की जा रही हैंजिसे रोका जाना चाहिए। आईएमए ने कहा कि एक वीडियो में रामदेव ने दावा किया कि 10 हजार डॉक्टर और लाखो लोग दोनों डोज के बावजूद मर चुके हैं। उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।”
आईएमए (उत्तराखंड) ने बाबा रामदेव को छज पेज का नोटिस भेजा है। ऐलोपैथी और ऐलोपैथिक चिकित्सकोंपर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हेंमानहानि का नोटिस आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को भेजा हैऔर उनसे एक पखवाड़े के भीतर माफी मांगने या 1000 करोड़ रुपए का मुआवजा देने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। आइएमए (उत्तराखंड) के सचिव अजय खन्ना की ओर से बाबा रामदेव को यह नोटिस भेजा गया है। उनके वकील नीरज पांडेय ने रामदेव की टिप्पणी को ऐलोपैथी और एसोसिएशन से जुड़े करीब 2000 चिकित्सकोंकी मान और प्रतिष्ठा को खराब करने वाला बताया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.