Punjab News : बस किराए में की गई बढ़ोतरी के कारण सफर हुआ महंगा

0
45
बस किराए में की गई बढ़ोतरी के कारण सफर हुआ महंगा
बस किराए में की गई बढ़ोतरी के कारण सफर हुआ महंगा
एसबीएस नगर से जालंधर, लुधियाना व होशियारपुर जाना 15 और चंडीगढ़ जाना 20 रुपए महंगा
Punjab News (आज समाज)एसबीएस नगर : पंजाब में सरकारी बसों का सफर 23 पैसे प्रति किलोमीटर महंगा हो गया है। पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने किराया बढ़ोत्तरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके मुताबिक आम लोगों को साधारण बसों का किराया 8 सितंबर 2024 से 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है, जो पहले 1.22 रुपए प्रति किलोमीटर था। इस वृद्धि से में बस किराए में काफी वृद्धि नजर आ रही है। बढ़ोतरी से नवांशहर से लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर मैं ही 15 रुपए की वृद्धि हो गई, जबकि चंडीगढ़ में 20 रुपए तथा अमृतसर का किराया  में 35 रुपए बढ़ गया है।
नंगल के किराए में 15 रुपए की वृद्धि हुई है। इससे पहले जुलाई 2020 में में साधारण बसों का किराया 6 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। बसों के किराए में बढ़ोतरी के बाद अब साधारण बस का किराया पहले के 1.22 रुपए की तुलना में प्रति किलोमीटर 1.45 रुपए  हो गया है। इस बढ़ोतरी से अब इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 2.61 रुपए लिए जाएंगे।
पहले इंटीग्रल कोच का किराया 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर था। इसके अलावा सुपर इंटीग्रल कोच के किराए में 46 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। अब सुपर इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 2.90 रुपए लिए जाएंगे, जो पहले 2.44 रुपए प्रति किलोमीटर था। विभाग का अनुमान है कि किराए में बढ़ोतरी से राज्य को 150 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।