Car Tips: ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के कारण सफर हो जाता है आसान

0
76
ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के कारण सफर हो जाता है आसान
ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के कारण सफर हो जाता है आसान

नई दिल्‍ली,Car Tips: वाहन निर्माता अपनी कारों में लगातार नए फीचर्स को अपडेट करते रहते हैं। जिससे यात्रा करना काफी आसान होता जा रहा है। मॉडर्न कारों में एक नए फीचर को ऑफर किया जाता है जिसे ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल के नाम से जाना जाता है। इस फीचर के कारण गाड़ी से सफर करने में कितनी आसानी होती है। इसके क्‍या फायदे (Car Tips) मिलते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

एक रहता है तापमान

ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के कारण सफर के दौरान केबिन का तापमान एक जैसा रखने में मदद मिलती है। मैनुअल एसी में खुद से तापमान को सेट करना पड़ता है, लेकिन ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के कारण गाड़ी के अंदर और बाहर के तापमान के मुताबिक केबिन का तापमान खुद से सेट हो जाता है।

माइलेज होती है बेहतर

कार चलाते हुए अगर एसी को बार-बार कम या ज्‍यादा किया जाए। बार-बार एसी को बंद या ऑन किया जाए तो इसका असर माइलेज पर भी होता है। लेकिन अगर गाड़ी में ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर होता है तो वह एक ही तापमान पर चलता है जिससे माइलेज भी बेहतर हो जाती है।

ड्राइविंग पर होता है फोकस

कुछ लोगों को मैनुअल एसी को बार-बार सेट करने की आदत होती है। सफर के दौरान इसे बार-बार ध्‍यान भटकता है। जिससे हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंंट्रोल फीचर को एक्टिव करने के बाद ध्‍यान नहीं भटकता जिससे ड्राइविंग पर ही फोकस रहता है और हादसा होने का खतरा कम हो जाता है।

नुकसान भी होता है

ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल फीचर के फायदे तो होते ही है साथ ही इसका नुकसान भी होता है। इस फीचर का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अगर एसी में खराबी आ जाती है तो फिर उसे ठीक करवाना सामान्‍य एसी को ठीक करवाने के मुकाबले ज्‍यादा महंगा होता है।