निसिंग में ट्रैवल एजेंट को मारी गोली

0
202
Travel agent shot dead in Nising
Travel agent shot dead in Nising

प्रवीण वालिया, करनाल :
निसिंग में ट्रैवल एजेंट के आफिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसमें गोली लगने से ट्रैवल एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निसिंग के सरे बाजार दिनदहाड़े गोलियां चलाने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे।

बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश 3 फायर कर हुए फरार

ट्रैवल एजेंट बलबीर सिंह को फायरिंग में दो गोलियां लगी है। एक गोली टांग पर तो एक गोली बाजू पर लगी है। गंभीर हालत में बलबीर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। जानकारी देते हुए पीडि़त बलबीर ने बताया कि वह टूर एंड ट्रेवलर्स के साथ विदेश भेजने का भी कार्य करता है। वह आज शाम को अपने दोस्त के साथ अपनी कार्यालय में बैठा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश ने अंदर आ कर कहा कि हम थोड़ी देर में आते है। कुछ देर बार दोबारा दोनों बदमाश आए और कहां की तुमसे हमने पहले पैसे मांगे थे, आप ने हमें पैसे नहीं दिए। इतना कहने के बाद 3 गोलियां चलाई।

2 गोली उसे लगी एक गोली साइड से निकल गई। गोलियां चलने की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर फोरेसिंक की टीम ने साक्ष्य जुटाए। की टीमों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का भी प्रयास कर रही है। ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके. डीएसपी गौरव फौगाट ने बताया कि बलबीर सिंह ट्रैवल एजेंट का काम करता हैं। दो युवकों ने फायरिंग की है। मौके का मुआयना किया गया है। दो खोल मौके से मिले है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook