इशिका ठाकुर, करनाल 25 फरवरी :
उपायुक्त करनाल अनीश यादव ने कहा कि शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्य के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश यात्रा करें। विदेश भेजने का प्रलोभन देने वाले अनाधिकृत एजेंटों के चंगुल में न फंसे। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत एजेंटों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें।
नकली एजेंटों से आमजन रहें सावधान व सतर्क
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे में लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन सावधान व सतर्क रहें। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों से अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाते हैं, जिससे आमजन आसानी से उनके झांसे में आकर मेहनत की कमाई, संपत्ति व गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाए किसी अन्य देश एवं जगह पर भेज देते हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत एजेंट एवं एजेंसी के माध्यम से ही विदेश जाने की प्लानिंग करें। उन्होंने बताया कि पंजीकृत एजेंटों की सूची वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यू डॉट ईमिगरेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक – अमित खत्री
यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा
यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
Connect With Us: Twitter Facebook