नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
कार में आग लगने से कॉपरेटिव बैंक सोसायटी के ब्रांच मैनेजर प्रीतम सिंह की जलने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव दुलोठ अहीर का रहने वाला है, वे दो भाई हैं। उसका बड़ा भाई प्रीतम सिंह जो कॉपरेटिव बैंक सोसायटी बलाहा कला में ब्रांच मैनेजर के पद कार्यरत था। बीती रात को समय करीब 1 बजे घर से अपनी कार में सवार होकर खेत में ट्यूबवैल चलाने के लिए गया था। इस दौरान उसकी गाड़ी सड़क के किनारे लगे ट्रासफार्मर से टकरा गई। टक्कर लगने से गाड़ी में आग लग गई, उसका भाई प्रीतम सिंह गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया। जिससे गाड़ी में ही जलने के कारण उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।