पहले पैरा मेडिकल कॉलेज बनाने का था प्रस्ताव
जमीन कम मिलने पर बदला गया प्रस्ताव
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में पैरा मेडिकल कॉलेज की जगह अब ट्रामा सेंटर बनेगा। पैरा मेडिकल कॉलेज के लिए कम से कम 30 एकड़ जमीन की जरूरत है। लेकिन हुडा सेक्टरों में 8 से 9 एकड़ जमीन ही उपलब्ध हो पा रही है। इसलिए ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह ट्रामा सेंटर गांव हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास ही बनाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की साइट से मात्र 300 मीटर दूर ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन है, इसलिए यहां पर पैरा मेडिकल कॉलेज की तैयारी की जा रही थी। इससे मेडिकल कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज दोनों संस्थान एक साथ एक जगह पर हो जाते। लेकिन अब इसमें जमीन की उपलब्धता का पेंच फंस गया है। ऐसे में प्रशासन ने यहां पैरा मेडिकल कॉलेज की बजाय ट्रामा सेंटर बनाने का फैसला लिया है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण 24 एकड़ जमीन में किया जा रहा है।
19 मंजिल तक बनाए जा रहे भवन
यहां शैक्षिक भवन, प्रशासनिक भवन, अस्पताल व इनडोर इलाज के साथ महिला व पुरुष विद्यार्थियों के अलग-अलग हॉस्टल के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए भी हॉस्टल बनाए जाने हैं। जमीन कम होने के कारण यहां 19 मंजिल तक भवन बनाए जा रहे हैं।
लंबे समय से की जा रही ट्रामा सेंटर की मांग
जींद के आसपास से कई राष्ट्रीय राजमार्ग निकल गए हैं। ऐसे में दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिला में ट्रामा सेंटर नहीं है, ऐसे में गंभीर मरीजों को दूसरे शहरों में रेफर किया जाता है। यहां लंबे समय से ट्रामा सेंटर की मांग की जा रही है। अब ट्रामा सेंटर बनने से जींद के लोगों को भी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान