आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर में चोरी की वारदातें निरन्तर बढ़ती जा रही है। चोर बेखौफ होकर सरेआम ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। बाइक चोरी और कार चोरी की घटनाएं तो आम हो गई हैं, लेकिन एक ट्रांसपोर्टर ने अपनी चोरी हुई कार को कार में लगी जीपीएस लोकेशन के जरिए ढूंढ लिया। जानकारी मुताबिक पानीपत जिले की अनाज मंडी से एक ट्रांसपोर्टर की कार चोरी हो गई। जिसे मालिक ने कार में लगे जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर समालखा के हल्दाना के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति में पकड़ लिया। आरोपी ने कार के शीशे बंद किए हुए थे, इसलिए शीशों को तोड़कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपी ने ब्लेड से अपनी ही गर्दन व हाथों पर वार किया। मगर पुलिस ने आरोपी को जैसे-तैसे काबू कर लिया।
चाबी चोरी करके दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी बहुत तेज गति से भगाकर ले गया आरोपी
आरोपी के खिलाफ कार मालिक ट्रांसपोर्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 380 व 427 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राज किशन ने बताया कि वह सेक्टर 6 पानीपत का रहने वाला है। वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। उसके पास मारुति विटारा ब्रेजा गाड़ी नंबर एचआर 06 ए क्यू 2628 है, जिसे उसने अनाज मंडी स्थित अपनी किराए की दुकान के बाहर पार्क किया था। गाड़ी की चाबी ऑफिस में रखी थी व वह अपनी दुकान से थोड़ा साइड में बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक युवक दुकान के ऊपर बने दफ्तर से चाबी चोरी करके दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करके एक दम से बहुत तेज गति से भगाकर ले गया। गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था।
आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी को फुटपाथ पर दे मारा
अनाज मंडी के पास में ही ई आर वी-112 खड़ी थी। उसने ई आर वी पुलिस को अपनी गाड़ी चोरी होने के बारे में बताया। इसके बाद वह अपने साथी देवेंद्र के साथ ई आर वी-112 में बैठकर जीपीएस की लोकेशन के अनुसार दिल्ली की तरफ गई चोरी हुई गाड़ी का पीछा करने लगे। समालखा के हल्दाना से थोड़ा पहले पुल के पास जाम लगा होने के कारण गाड़ी रूकी हुई थी। पुलिस की मदद से चोरी करने वाले को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी को फुटपाथ पर दे मारा। पुलिस ई आर वी को भी पीछे से टक्कर मारी, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपने हाथ मे ली हुई ब्लेडनुमा चीज से अपनी गर्दन व हाथ पर वार कर लिया। किसी तरह आरोपी को काबू किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आयुष पुत्र परवल निवासी लिबासपुर समयपुर बादली बताया।