Transporters Demonstrated : सरकार ड्राइवर के ऊपर 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाएगी तो वह अपने बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार से करेंगे 

0
151
Transporters Demonstrated
Aaj Samaj (आज समाज),Transporters Demonstrated,पानीपत : सरकार के द्वारा ड्राइवर पर लगाए गए काले कानून के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के प्रधान धर्मवीर मलिक से सभी ट्रांसपोर्टर भाइयों ने और सभी ड्राइवर भाइयों ने बातचीत की और कहा कि इन तीन काले कानून की वजह से सभी ड्राइवर भाई गाड़ियां चलाने से मना कर रहे हैं। अगर इस तरह से सरकार ड्राइवर के ऊपर 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाएगी तो वह अपने बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार से करेंगे। ट्रांसपोर्टर प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि यह केवल ड्राइवर पर ही नहीं प्रत्येक व्हीकल वाले भाई पर लागू हुआ है। चाहे वह मोटरसाइकिल से हो कार से हो या फिर अन्य किसी साधन से हो यह काले कानून सरकार ने सभी पर लागू किए हैं।
इस तरह के कानून से आम आदमी अपना जीवन यापन किस तरह से करेगा, क्योंकि सरकार ने रोजगार तो कोई छोड़ नहीं। बेरोजगारी इतनी फैली हुई है कि सभी भाई बेरोजगार सड़कों पर घूमते हैं। सरकार इस तरह के कानून लगाकर और बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि जो भाई अपने जीवन यापन के लिए सुबह-शाम ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं वह सभी ड्राइवर भाई गाड़ियां छोड़कर अपने-अपने घर जाने के लिए मजबूर है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के काले कानून वापस ले, क्योंकि यह कानून न तो समाज के हित में है और ना ही देश के। अगर सरकार इन काले कानून को वापस नहीं लेती तो ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सभी भाइयों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और न्याय के लिए हरदम साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर अमरीक सिंह, मुकेश शर्मा, नरेंद्र मलिक, सुरेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, बिक्रम सिंह, आदि ट्रांसपोर्टर भाई मौजूद रहे।