सांपला: घर से ऑफिस जा रहे ट्रांसर्पोटर को घेर कर पीटा,केस दर्ज

0
349

प्रवीन दतौड़, सांपला:

गांव खरावड़ निवासी ट्रांसर्पोटर पवन कुमार ने गांव के ही पांच से आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर आईएमटी थाना पुलिस ने अजय,सुमित ,अमित,चिंटू पंडित सहित करीब आठ लोगों के खिलाफ मारपीट ,नगदी छीनने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पवन ने बताया कि वह घर से अपने आफिस के लिए कार में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान बीच गली दो बाइक खड़ी हुई थी। जब उसने बाइक हटाने की बात कही तो नामजद आरोपियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया । इसके बाद वह किसी प्रकार मौके से अपने ऑफिस पहुंच गया । लेकिन कुछ देर बाद पुलिस चौकी से फोन उसके मोबाइल पर आया और जैसे ही वह पुलिस चौकी जाने के लिए चला तो गांव के बस स्टैंड पर सभी नामजद आरोपी खड़े हुए थे। आरोपियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया और गाड़ी में रखी करीब दस हजार रूपए की नगदी भी छीन ली । अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।