Transport Minister Moolchand Sharma

8.50 करोड़ की लागत से बनने वाली नई चार मंजिला इमारत की रखी आधारशिला

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ के राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लगभग 8.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई चार मंजिला इमारत की आधारशिला रखी।
Transport Minister Moolchand Sharma ने कहा कि बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी है। यह कन्या स्कूल करीब 50 साल पुराना है जो कि जर्जर हो चुका था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कन्या विद्यालय के लिए फंड की घोषणा भी की थी।
Transport Minister Moolchand Sharma ने कहा कि इस विद्यालय के बनने से बल्लभगढ़ की लड़कियों को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आएगी और अब यह आदर्श स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस भव्य इमारत का निर्माण करवाया जाएगा जो कि लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।