नवांशहर में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने फहराया तिरंगा

0
279
Transport Minister Laljit Bhullar hoisted the tricolor in Nawanshahr
Transport Minister Laljit Bhullar hoisted the tricolor in Nawanshahr

जगदीश सेठ, नवांशहर
पंजाब के ट्रांसपोर्ट, डेयरी विकास तथा पशुपालन मंत्री लालजी सिंह भुल्लर ने आईटीआई मैदान में गणतंत्रता दिवस की 74 वर्षगांठ के मौके पर तिरंगा फहराया! पुलिस पार्टी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया! इस मौके पर देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया! विभिन्न स्कूलों ने बढ़िया झांकियां पेश की! मार्कफेड कॉर्पोरेट सोसाइटी पंजाब पुलिस तथा अन्य विभागो ने प्रदर्शनी लगाईl

क्रांतिवीर के परिवारों को किया सम्मानित

मंत्री लाल सिंह भुल्लर ने अपने संबोधन में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन किया तथा क्रांतिवीर बलिदानी भगत सिंह के परिजनों तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की क्रांतिकारी में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों के क्रांतिवीर परिवारों को भी प्रणाम कियाl इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने पंजाब सरकार के जनहित कार्य को लोगों के सामने रखा तथा सेहत संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक को के बारे में विस्तृत जानकारी देंl उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार परिवर्तन की सरकार है लोगों को इस सरकार चुनने के फायदे आगामी वर्षों में नजर आने लगेंगेl उन्होंने कहा कि सरकार एक एक करके चुनावी वादे पूरे कर रहे हैं इसके अलावा और सरकार चुनावी वादों से हटकर भी विकासशील काम करेगीl उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 25000 लोगों को दो भागों में नौकरियां दी है तथा स्वरोजगार सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से लोगों को रोजगार सूचित करने के लिए प्रेरित कर रही हैl

इस मौके पर ये सभी मौजूद रहे

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर पीएस रंधावा, एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा, एसपी गुरमीत कौर, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी गण, प्रशासन विभाग के अधिकारी गण, राजनीतिक प्रतिभाओं में नमः शहर के एमएलए नक्षत्रपाल, बंगाके एमएलए डॉ एसके सुखी, आम आदमी पार्टी नमः शहर के इंचार्ज ललित मोहन पाठक बलाचौर से अशोक कुमार, बंगा से कुलजीत सरहाल, जिला अध्यक्ष तथा जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर, नमः शहर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रधान सतनाम सिंह जलवाहा, बिंदर खटकड़, सतनाम अरोड़ा, इंद्रजीत मान, गगन अग्निहोत्री, आम आदमी पार्टी के नेता गण मौजूद रहेl इस मौके पर नमस्ते प्रशासन के बढ़िया कार्यशैली करने वाले अधिकारी के समाज सेवक तथा क्रांतिवीर परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गयाl

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook