Kaithal News : कैथल में अनियंत्रित होकर खदानों में पलटी परिवहन समिति की बस

0
89
Kaithal News : कैथल में अनियंत्रित होकर खदानों में पलटी परिवहन समिति की बस
Kaithal News : कैथल में अनियंत्रित होकर खदानों में पलटी परिवहन समिति की बस

बस में सवार थी 60 से 65 सवारियां
(आज समाज) कैथल: जींद असंध मार्ग पर गांव जाखोली के पास एक परिवहन समिति की बस अनियंत्रित होकर खदानों में पलट गई। हादसा आज सुबह हुआ। बस कैथल से करनाल के असंध जा रही थी, और इसमें 65 लोग सवार थे। हादसा सामने से आ रही बैलगाड़ी को सड़क पर जगह देने के चक्कर में हुआ।

इस हादसे में 4 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका उपचार जारी है। इनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस ओवरलोडेड थी।

इन सवारियों को लगी चोट

वहीं, सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ललित जांगड़ा ने बताया है कि उनके पास इलाज के लिए कुल 4 लोग लाए गए थे। मोर माजरा के रहने वाले रामफल (55) की टांग में चोट लगी थी। कैथल की रहने वाली एक मरीज रुचि (40) आई थी। उसके पेट में दर्द था। हमने उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा है।

एक मरीज सुनील (40) थे जो कैथल के रहने वाले थे। उनके भी पेट में ही दर्द था। उनकी भी जांच की जा रही है। वहीं, कैथल निवासी 35 वर्षीय सुनीता की हालत भी ठीक है।

बैलगाड़ी को जगह देने के चक्कर में हुआ हादसा

तितरम थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे जींद रोड पर कालन गांव के पास हुआ है। गांव जखोली और किछाना रोड पर सड़क बहुत संकरी है। यहां एक बार में केवल एक ही वाहन पास हो सकता है। जब बस रोड से गुजर रही थी तो सामने से एक बैलगाड़ी आ गई। उसे रोड पर जगह देने के लिए बस ड्राइवर ने गाड़ी का एक पहिया रोड से नीचे उतार दिया।

मिट्टी में धंस गया बस का पहिया

जांच अधिकारी ने कहा कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे। इसलिए, रोड से उतरा पहिया कच्ची मिट्टी में धंस गया। इससे बस बगल के खेत में ही पलट गई। इसमें ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई है। मौके से सभी लोगों को दूसरे वाहनों से आगे भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी