नूंह न्यूज (आज समाज) मनीष आहूजा : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एक जुलाई 2024 को आधार तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपनी वोट बनवा सकते हैं। साथ ही किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से वंचित रहे पात्र रहे व्यक्ति भी संबंधित बीएलओ व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों से संपर्क कर फार्म नंबर-6 के माध्यम से वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिये रिहायशी प्रमाण-पत्र व आयु का प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो फार्म के साथ लगानी होगी। किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए फार्म नंबर-7, आधार कार्ड से जोडऩे के लिए फार्म नंबर-6ख व प्रकाशित मतदाता सूची में किसी गलत इंद्राज को शुद्ध करवाने के लिए फार्म नंबर-8 में आवेदन करना होगा। वोटर हैल्प लाइन एप और एनवीएसपी पर भी वोट बनवाने केे लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के तहत मृतक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से जरूर हटाए जाएं। यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वोट बनवाने के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियां तेज की जाएं। एक पेड़-एक वोट जैसे स्लोगन के साथ पौधारोपण के साथ युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
उपायुक्त ने बैठक में सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) को निर्देश दिए कि वे अपने एरिया के सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। जो नए 23 बूथ बनाए गए हैं, उनमें सभी सुविधाएं मतदाताओं के लिए तैयार करवाएं। संबंधित सेक्टर अधिकारियों द्वारा सभी बूथों की वैरिफिकेशन करवाई जाए तथा इसकी रिपोर्ट सीईओ हरियाणा को भेजी जाए। फार्म नंबर-6,7 व 8 जो अभी पेंडिंग हैं, उन्हें जल्द अपलोड किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मीनारायण, नगराधीश अशोक कुमार भी उपस्थित थे।