आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले/तैनातियों के आदेश जारी किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अनुराग अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य सचिव, नई और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और अतिरिक्त प्रभार चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य सचिव, विज्ञान प्रौद्योगिकी और वातावरण और अतिरिक्त प्रभार मिशन डायरेक्टर, तंदुरुस्त पंजाब तैनात किया गया है। अनुराग वर्मा को प्रमुख सचिव, गृह मामले और न्याय और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, चुनाव, रमेश कुमार गंता को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण तथा विवेक प्रताप सिंह को प्रमुख सचिव, परसोनल और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, विजिलेंस और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, जनरल एडमिनस्ट्रेशन व कोआॅर्डिनेशन और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, संसदीय मामले तैनात किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा डायरेक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब कमल किशोर यादव, आईएएस (2003) को कमिश्नर-कम-डायरेक्टर सूचना एवं लोक संपर्क के तौर पर रीडेजिगनेट किया गया है। इस संबंधी आदेश जारी हो गए हैं।