Haryana News: हरियाणा के नर्सिंग आॅफिसर के लिए ट्रांसफर पॉलिसी शुरू

0
196
Haryana News: हरियाणा के नर्सिंग आॅफिसर के लिए ट्रांसफर पॉलिसी शुरू
Haryana News: हरियाणा के नर्सिंग आॅफिसर के लिए ट्रांसफर पॉलिसी शुरू

पसंदीदा विभाग में मिल सकेगी पोस्टिंग
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएचएस) ने नर्सिंग आॅफिसरों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी शुरू कर दी है। इससे हरियाणा के 1400 नर्सिंग आॅफिसर को फायदा होगा। पॉलिसी टीचर्स के लिए हरियाणा सरकार की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी जैसी है। इस पॉलिसी के तहत अब एनुअल ट्रांसफर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नर्सिंग स्टाफ अगले वर्ष के लिए अपने पसंदीदा विभागों में पोस्टिंग ले सकेंगे। इसमे वरीयता पर योग्यता के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत विभागों को बड़ी और छोटी इकाइयों में बांटा जाएगा। इसके अलावा आयु, विशेष श्रेणियों (विधवा, तलाकशुदा, अविवाहित) और दिव्यांगता की स्थिति में अधिकतम 80 नंबर दिए जाएंगे।

जनवरी 2025 से लागू होगी पॉलिसी

अधिकारियों ने बताया कि यह नीति अगले महीने से लागू की जाएगी, जिससे स्थानांतरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और नर्सों को विभिन्न विभागों का अनुभव मिलेगा। नीति के अनुसार, सामान्य स्थानांतरण सालाना होंगे, हालांकि पदोन्नति, भर्ती या रोगी देखभाल आवश्यकताओं के मामले में कभी भी पोस्टिंग की जा सकती है। नर्सिंग अधिकारी एक जोन में तीन साल पूरे करने के बाद स्थानांतरण के लिए पात्र होंगे।

यदि कोई नर्सिंग स्टाफ सदस्य योग्यता के कारण पसंदीदा विभाग हासिल नहीं कर पाता है, तो उन्हें बिना चुने गए स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। किसी भी रिक्त पद पर स्थानांतरित होने से बचने के लिए अधिकतम वरीयताओं को सूचीबद्ध करना उचित है।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद