सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा मैं खुद करूंगा चेकिंग गैर हाजिर मिले तो होगी सख्त कार्रवाई
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने गत दिनों राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए थे। इमें 56 तहसीलदारों और 166 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर किया था। लेकिन बताया जा रहा है कि उसमें से कई ने अभी तक काफी अधिकारियों ने डयूटी ज्वाइन नहीं की है।
जिसकों लेकर विभाग के मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे है। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने सभी को तुरंत डयूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मैं खुद दफ्तरों की चेकिंग करुंगा। यदि कोई गैर हाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुंडिया ने बताया तबादलों का कारण
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में किए जा रहे सुधारों और दफ्तरों में मिल रही शिकायतों के चलते तबादले किए थे। सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति है। सरकारी कार्यालयों में लोगों की परेशानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व विभाग से संबंधित कार्यालयों में लोगों की शिकायतें मिल रही थीं। सरकार लोगों को बेहतर प्रशासन देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते यह ट्रांसफर किए गए। आगे भी शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी सरकार ने पांच मार्च को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर किया था।
यह ट्रांसफर उस समय हुआ था, जब विजिलेंस द्वारा एक तहसीलदार को गिरफ्तार करने के विरोध में वे हड़ताल पर चले गए थे। साथ ही सरकार ने उन्हें कहा था कि वे काम पर लौट आएं, वरना उनकी जगह किसी और को तैनात कर दिया जाएगा। सीएम भगवंत मान खुद फील्ड में उतर गए थे। इसके बाद तय समय में जो 18 के करीब तहसीलदार और नायब तहसीलदार वापस काम पर नहीं लौटे थे, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। जबकि अन्य का ट्रांसफर किया गया था।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू