Transfer Of 3 IAS and 1 HCS Officers 3 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं नियुक्ति

0
296

Transfer Of 3 IAS and 1 HCS Officers 3 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं नियुक्ति

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़ : 

Transfer Of 3 IAS and 1 HCS Officers : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम की महानिदेशक तथा हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अमनीत पी. कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, बिजली विभाग के ‌सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

बिजली विभाग के ‌सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और ड्रोन इ‌मेजिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ हरियाणा (दृश्या) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नामित) टी. एल. सत्यप्रकाश को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक तथा ड्रोन इ‌मेजिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ हरियाणा (दृश्या) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह को सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है। (Transfer Of 3 IAS and 1 HCS Officers) पुन्हाना की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एचसीएस अधिकारी मनीषा शर्मा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, पलवल और डीआरडीए, पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए 

Connect With Us : Twitter Facebook