ट्रांसफर ड्राइव को लेकर शिक्षा विभाग ने किया शेड्यूल जारी

0
306
Transfer Drive Schedule | Education department | Released Schedule Regarding Transfer Drive
  •  13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ : 

शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर ड्राइव का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसके बाद ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी किया गया । इसके साथ ही रिक्त पदों और योग्य शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।

16 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

निदेशक डॉ अंशज सिंह के मुताबिक प्रिंसिपल,हेड मास्टर, ईएसएचएम और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी पसंद के अनुसार स्कूलों के ऑप्शन भर सकते हैं। डॉ अंशज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के सामने कोर्ट केस,रेशनेलाइजेशन और कई तकनीकी चुनौतियां थी जिसकी वजह से प्रक्रिया को पूरा करने में वक़्त लगा। फिलहाल विभाग की ओर से ट्रांसफर ड्राइव से सम्बंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

पदों की और योग्य शिक्षकों की सूची तैयार

रेशनेलाइजेशन ,रिक्त पदों की सूची और योग्य शिक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गयी है।शिक्षकों की ओर से मनपसन्द स्कूलों के ऑप्शन भरे जाने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे।गौरतलब है कि इस ट्रांसफर ड्राइव के बाद गेस्ट टीचर्स को भी सुविधानुसार एडजेस्ट किया जाएगा। आगामी एक दो दिन में ही प्राइमरी शिक्षकों की भी वरीयता अनुसार तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर

ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.