दुल्हन के लिए नया घूंघट ट्रेंड Wedding Season

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Trand of Veil : अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, तो इस तरह से खुद को पर्दे में रख सकती हैं। अब फिर एक बार घूंघट ट्रेंड में चल रहा है। जिससे चेहरे पर पर्दा तो दिख रहा था लेकिन उससे चेहरा ढंका या छिपा नहीं है। एक समय था जब शादी की पोशाक के साथ घूंघट किए बिना बात नहीं बनती थी लेकिन पिछले कुछ समय से यह चलन बदल गया है। शादियों में फिर आया घूंघट का ट्रेंड। ऐसे में अगर आप भी अपने ब्राइडल पोर्ट्रेट्स को खास बनाना चाहती हैं तो इन ब्राइड्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैंयूनिक आइडियाज।

Read More : Haryana CM Manohar Lal प्रदेश की 1250 अनाधिकृत कॉलोनियों होंगी स्वीकृत: मनोहर लाल

गाउन के साथ घूंघट (Gown Ke Sath Ghunghat)

यदि आप अपने रिसेप्शन में गाउन के साथ घूंघट करना चाहती है तो पहनें रेड हाइ स्लिट गाउन जो ट्रेडिशनल भी लगेंगा और रेड कार्पेट आपको परफेक्ट लुक भी देता है। ये नया लुक घूंघट मॉर्डन ब्राइड को खूब पसंद आ रहा है। ये ट्रेडिशनल फोटो के लिए अच्छा है।

घूंघट वाले दुपट्टे (Ghunghta With Duptte)


घूंघट के दुपट्टे इन दिनों नेट फैब्रिक में आ रहे हैं जिस पर खूबसूरत थ्रेड, तिल्ले, मोती, सिपी-सितारे, स्टोन वर्क किया होता है। अगर आप अलग से अटैच किया हुआ दुपट्टा नहीं लेना चाहतीं, तो लहंगे के साथ सिंगल दुपट्टे को ही लंबे घूंघट की तरह कैरी कर सकती हैं।

महीन फैब्रिक वाले नेट दुपट्टा (Fabric Net Duptta)

Trand of Veil In Hindi : दुल्हन को पसंद आ रहा है यह ट्रेंड। हर दुल्हन इस ट्रेंड को खास पसंद कर रही हैं। आप साउथ इंडियन हों या मराठी या फिर बंगाली, यदि शादी पर साड़ी पहनने का इरादा किया है तो भी महीन फैब्रिक वाले नेट वेल का चुनाव किया जा सकता है।

Read Also:Google Knowledge गूगल पर सर्च करने से पहले जान ले,कही गूगल आपकी जानकारी तो नहीं स्टोर कर रहा,जानिए इन आसान ट्रिक से!

फ्लोरल जाल बुना दुपट्टा (Flora lJaal Duptta)

अगर आप हैवी घूंघट नहीं निकालना चाहतीं, तो प्लेन नेट में हल्के स्टोन और गोटा पट्टी बॉर्डर में कुछ यूनीक स्टाइल अपना सकती हैं। फ्लोरल जाल दुपट्टा भी फैशन में चल रहा है। नेट दुपट्टे के आगे फ्लोरल जाल बुना होता है। आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं। जिससे चेहरे पर पर्दा तो रहता है लेकिन उससे आपका चेहरा भी साफ दिखाई देता है।

Read Also:Pregnancy Regarding Tips गर्भावस्था में अंडा खाने से पहले जान लें इसके फायदे और किन बातों का रखें ध्यान वरना बच्चे को हो सकता है नुकसान!

Connect With Us : Twitter Facebook