Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें! येलो लाइन पर ट्रेनों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें DMRC का अलर्ट

0
175
Buy Delhi Metro and Namo Bharat tickets from the station
Buy Delhi Metro and Namo Bharat tickets from the station

Delhi Metro News,नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी रोजाना मेट्रो से आवागमन करते हैं तो एक बार इस खबर को ध्यान में पढ़ लें. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की टाइमिंग में 20 और 21 जुलाई को बदलाव किया गया है.

इस वजह से बदलाव

DMRC ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के Phase- 4 में जनकपुरी पश्चिम से आर. के. आश्रम के बीच बन रहे गलियारे के 490 मीटर खंड में निर्माण कार्य के चलते येलो लाइन पर टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया गया है.

डीएमआरसी द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ने वाली येलो लाइन की पहली मेट्रो और आखिरी मेट्रो के संचालन समय में बदलाव किया गया है. हालांकि, 22 जुलाई के बाद पहले की तरह निर्धारित समय से संचालन होता रहेगा.

ये रहेगा नया शेड्यूल

इस एडवाइजरी के मुताबिक, 20 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए लास्ट मेट्रो रात 11 की बजाय 15 मिनट पहले यानि 10:45 बजे संचालित होगी. वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए रात 11 की बजाय साढ़े 9 बजे रवाना होगी.

वहीं, 21 जुलाई को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 6 बजे की बजाय 7 बजे चलेगी. इसके साथ ही, समयपुर बादली और जहांगीर पुरी के छोटे सेक्शन के बीच 20 जुलाई को रात 11 बजे के बाद और 21 जुलाई को सुबह 7 बजे से पहले कोई मेट्रो सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.