Trains collided in Bangladesh, 16 killed in accident: बांग्लादेश में आपस में भिड़ी ट्रेने, हादसे में 16 लोगों की मौत

0
217

ढाका। बांग्लादेश में बड़ा हादसा हुआ। दो ट्रेनों की टक्कर में 16 लोगों के मारे गए। यह दुर्घटना ब्रह्मनबरिया जिले में मंगलवार को हुई। दो ट्रेनों के बीच टक्कर में 16 लोगों की मौत और अन्य 60 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा मंगलवार को तड़के मन्दोबाग स्टेशन पर उस समय हुआ जब चटगांव जा रही उद्यान एक्सप्रेस की, पटरी बदलते समय ढाका जा रही तुर्ना निशिता ट्रेन से टक्कर हो गई। प्रवक्ता ने कहा, ”बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है। रेल मंत्री नरूल इस्लाम सूजन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बचाव अभियान का मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंचे थे।” ‘ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में ब्रह्मनबरिया के उपायुक्त हयात-उद-दौला खान के हवाले से कहा कि यह टक्कर लोको मास्टर के सिग्नल का पालन नहीं करने की वजह से हुई। पुलिस के अनुसार, 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और संसदीय अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। रेलवे अधिकारियों ने पीड़ितों और उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ऐसी घटनाओं को टालने के लिए रेलवे अधिकारियों से लोकोमोटिव चालकों को सही तरीके से प्रशिक्षित करने को भी कहा है।