यात्रीगण ध्यान दें! 18 से 28 की 14 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट बदले Trains Cancelled

0
798
Five Trains will be Canceled Today due to Bharat Bandh
Five Trains will be Canceled Today due to Bharat Bandh

Trains Cancelled

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Trains Cancelled: अंबाला रेलवे स्टेशन पर कुछ गाड़ियां कैंसल की गई हैं। दादर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। मंडल के राजपुरा-बठिंडा रेलमार्ग पर आरवीएनएल की ओर से दोहरीकरण के कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। 18 फरवरी से 28 फरवरी इस रुट पर लगभग 14 गाड़ियां रद्द रहेंगी और 10 के रास्ते बदले गए हैं। इससे यात्रियों को कुछ समय के लिये परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि मिडिया के जरिये यात्रियों को पहले ही बताया जा रहा है।

READ ALSO : जाने 16 फ़रवरी 2022 के कोरोना अपडेट : Corona Update on 16 february 2022

राजपुरा से धुरी जंक्शन पर डबलिंग का काम Trains Cancelled:

इन रेलगाड़ियों के बारे में अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने बताया कि राजपुरा से धुरी जंक्शन पर डबलिंग के कार्य के चलते हुए 18 फरवरी से 28 फरवरी तक कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। इसमें 14 गाड़ियां कैंसिल होंगी 10 रेलगाड़ियां के रूट डायवर्ट किए गए हैं और 2 गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें अंबाला रेलवे स्टेशन पर 2 पेअर गाड़ियां कैंसिल की गई है जो कि अंबाला गंगानगर एक्सप्रेस होगी, जो 19 फरवरी से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी जबकि दादर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। वह अब सरहिंद होकर जाएगी दूसरी रेलगाड़ी नादेर जम्मू तवी वह भी सरहंद होकर जाएगी। Trains Cancelled

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द Trains Cancelled:

18 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। 27 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22479 नई दिल्?ली-लोहिया खास एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22480 लोहिया खास-नई दिल्?ली एक्सप्रेस रद रहेगी। 28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22485 नई दिल्ली—मोगा एक्सप्रेस रद रहेगी। Trains Cancelled

28 फरवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22486 मोगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 25 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 25 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 04574 लुधियाना-सिरसा स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। Trains Cancelled

Trains Cancelled

READ ALSO : राष्ट्रीय कुडो में डीपीएस के सिद्धार्थ को गोल्ड : Gold Medal In Kudo Competition

READ ALSO : पिछले 24 घंटे में सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 541 लोगों की हुई मौत : Corona update of 17 February 2022

Connect With Us : TwitterFacebook