हरियाणा पुलिस अकादमी में उत्तर क्षेत्रीय अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

0
249
Training program for North Regional Investigators started at Haryana Police Academy
Training program for North Regional Investigators started at Haryana Police Academy

इशिका ठाकुर, करनाल:
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल में ‘फोरेंसिक विज्ञान में आधुनिक तकनीक’ विषय पर आज दो सप्ताह का उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव के निर्देश पर अकादमी की जिला उप न्यायवादी अनीता रानी ने किया। वे इस पं्रशिक्षण कार्यक्रम की निर्देशिका भी हैं।

Training program for North Regional Investigators started at Haryana Police Academy
Training program for North Regional Investigators started at Haryana Police Academy

20 राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के तत्तवावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा पुलिस के 20 राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन न्याय वैधक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक रहे बेलेस्टिक फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ आरके कौशल (सेवानिवृत) ने हथियार व गोला बारूद्ध से जुड़े फोरेंसिक साक्ष्यों के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook