प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
डीएवी गर्ल्स कालेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से नान टीचिंग स्टाफ के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें माइक्रोसाफ्ट टीम, गुगल बेस्ड टूल्स, आफिस-365, वर्ड, एक्सल के बारे में जानकारी दी जाएगी। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. आभा खेतरपाल व कंप्यूटर साइंस विभाग अध्यक्ष डा. रचना सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डा. रचना सोनी ने कहा कि रोजमर्रा के कामों में नॉन टीचिंग स्टाफ की टेक्निकल स्किल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। उनके पास फाइलो की भरमार होती है, जिस कारण वे उन्हें ठीक व्यवस्थित नहीं कर पाते। ट्रेनिग के उपरांत वे स्वयंं को अपग्रेड कर पाएंगे। इसके अलावा उनके द्वारा कप्यूटर पर किया गया काम भी ड्राइव पर उपलब्ध होगा। जिसे वे कही पर भी आसानी से देख सकेंगे। फाइलों को रखने के लिए स्टोरेज मैमरी ज्यादा मिल पाएगी। आफिस 365 के एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्रेनिंग के पहले दिन विभाग की प्राध्यापिका देवेंद कौर ने माइक्रोसाफ्ट टीम के बारे में जानकारी दी। साथ ही माइक्रोसाफ्ट के ब्राऊजर माइक्रोसाफ्ट एज के बारे मे भी बताया। विभाग की प्राध्यापिका उपासना ने माइक्रोसाफ्ट एप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें वन ड्राइव, आउटलुक, स्वे, वननोट व माइक्रोसाफ्ट फार्म के बारे में जानकारी दी।
डा. आभा खेतरपाल ने कहा कि नान टीचिंग स्टाफ के लिए ट्रेनिंग शुरू कर कंप्यूटर साइंस विभाग ने सराहनीय पहल की है। इस महामारी ने डिजिटल जीवन की असाधारण मार्ग को जन्म दिया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.