Kilkari Program के तहत ए.एन.एम. और आशा वर्करों को दी गई ट्रेनिंग 

0
263
Kilkari Program
Kilkari Program
Aaj Samaj (आज समाज),Kilkari Program,पानीपत : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना में कार्यक्रम अधिकारी काशीराम के नेतृत्व में सी.एच.सी. ददलाना और पी.एच.सी. काबड़ी की ए.एन.एम. और आशा वर्करों को किलकारी और मोबाइल अकादमी की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम अधिकारी काशीराम ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को हर हफ्ते कॉल की जाती है । यह कॉल गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी के चौथे महीने के पहले हफ्ते से लेकर बच्चों के जन्म तक की जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल के बारे में बताया जाता है । सरकार द्वारा किलकारी कार्यक्रम के लिए हेल्पलाइन नंबर 01244588000 जारी किया गया है। गर्भवती महिला को अपने रजिस्टर्ड नंबर से दिए गए नंबर पर कॉल करनी है। इस अवसर पर डॉ.अमन गांधी, डॉ.नीरज शर्मा , डॉ.शुभांकर ने भी ए.एन.एम. को विस्तार से जानकारी दी। हर लाभार्थी तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए एएनएम को पोस्टर व बुकलेट प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण में आर.सी.एच. पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण होना चाहिए।

 

Kilkari Program
Kilkari Program