Aaj Samaj (आज समाज),Training And Awareness Camp, पानीपत : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सचिवालय में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साइबर अपराध बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर अध्यापकों, पुलिस कर्मचारियों व जिला बाल संरक्षण यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों को पोक्सो के बारे में जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी परविंद्र कौर ने शिविर में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटी बेटों से कम नही है। हर क्षेत्र में बेटियों ने साबित करके दिखा दिया है कि वे भी अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में महारत हासिल कर सकती है।
- शिविर में साइबर अपराध के प्रति अध्यापकों व अन्य विभाग के कर्मचारियों को किया जागरूक
साइबर अपराध के फैलाव को लेकर जागरूक किया
शिविर में साइबर सैल से जुड़े आवेश व प्रदीप ने फेक आईडी कॉलिंग, डाटा मिसयूज व व्हाट्सअप नंबरों पर साइबर अपराध के फैलाव को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध पर काबू पाने के लिए सबसे पहले हमें स्वयं को जागरूक करना होगा। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने मिशन वात्सल्य स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को उनके नैतिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत करें। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने साइबर क्राइम के बढ़ते प्रकोप पर रोशनी डाली। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य सोमती, संगीता व सुमन आदि मौजूद रहे।