Kaithal News: कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए ट्रेन सेवा शुरू

0
106
Kaithal News: कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए ट्रेन सेवा शुरू
Kaithal News: कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए ट्रेन सेवा शुरू

12 मार्च तक चलेगी ट्रेन
(आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन सेवा शनिवार की रात को शुरू हो गई। यह रोजाना कुरुक्षेत्र से कैथल, जींद व रोहतक से होते हुए रिंगर्स जंक्शन से मदार जंक्शन तक जाएगी। कुरुक्षेत्र और कैथल जिले के श्रद्धालु इसका विशेष तौर पर लाभ उठा सकेंगे। श्याम भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यह ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

यह ट्रेन सेवा 12 मार्च तक जारी रहेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश से बहुत सी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम धाम के लिए जाते है। ट्रेन सेवा शुरू होने से लाखों श्याम भक्तों को फायदा होगा। जो श्रद्धालु बड़ा खर्च वहन नहीं कर सकते, उनके लिए यह अच्छा प्रयास है। इससे कम से कम खर्च में श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही उनके समय की भी बचत होगी।

श्याम प्रेमियों की मांगों को देखते हुए शुरू की ट्रेन सेवा

कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि सभी श्याम प्रेमियों की मांगों को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम मेला विशष ट्रेन शुरू की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि इस सेवा का लाभ उठाएं। स्वयं भी बाबा के दर्शन करने के लिए और साथ में अन्य श्रद्धालुओं को भी अपने साथ लेकर जाएं। यह ट्रेन 12 मार्च तक चलेगी। गौरतलब है कि इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से बस सेवा भी शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट की मंजूरी